पलपल संवाददाता, सिवनी. एमपी के सिवनी स्थित ग्राम बरबसपुर छपारा में आज उस वक्त ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई. जब तामसी इनवाती के कच्चे मकान में आग लग गई. दो कमरों में लगी आग की चपेट में आकर बकरियों व बछड़े की मौत हो गई. वहीं आग बुझाने के प्रयास में तामसी इनवाती भी झुलस गया, जिसे उपचार के लिए छपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भरती कराया गया है.
बताया गया है कि ग्राम बरबसपुर छपारा में रहने वाले तामसी इनवाती दो कमरे के मकान में रहता है. यही पर बकरियां, एक जोड़ी बैल, दो गाय व एक भैंस बंधे थे. आज सुबह के वक्त मकान के एक हिस्से में अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में पूरे घर को चपेट में ले लिया. आग में चार बकरियां व एक बछड़े की मौत हो गई. घर को आग के हवाले देख तामसी इनवाती पहुंच गया और मवेशियों को बचाने में जुट गया. इस दौरान तामसी भी झुलस गया.
खबर मिलते ही छपारा से फायर बिग्रेड पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. आग में भैंस व उसका बच्चा भी गंभीर रुप से झुलस गया है. जिसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि आगजनी की घटना में पड़ोसी बिरजू भलावी का पक्के मकान के दरवाजा व खिड़की जल गए है. खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. घटना के बाद गांव के लोगों की भीड़ तामसी इनवाती के घर पहुंच गई थी, जिन्होने अधिकारियों से पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-