पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित रायना इन होटल माढ़ोताल में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब पुलिस ने होटल के कमरे में दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिला रहे तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सटोरिए के कब्जे से 7 हजार 300 रुपए, 6 मोबाइल फोन, एक एलईडी, केलकुलेटर बरामद किए है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार माढ़ोताल रायना इन होटल के कमरा नपम्बर 106 को किराए पर लेकर कुछ आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिला रहे है। जिसपर पुलिस की टीम ने होटल की घेराबंदी कर कमरे में दबिश दी। पुलिस को देखते ही सटोरियों में अफरातफरी मच गई, पुलिस ने मौके से विशाल सराफ उम्र 43 वर्ष निवासी त्रिपाठी बिल्डिंग मस्ताना चैक रांझी, वीरू दुबे उम्र 33 वर्ष निवासी शारदा नगर रांझी , अंकित मेहरा उम्र 31 वर्ष निवासी रक्षा कालोनी रांझी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पुलिस को पता चला कि मोबाइल फोन के जरिए सटोरियों द्वारा ग्राहकों का रुपया लगाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 हजार 3सौ रुपए नगद, 6 मोबाइल फोन, एक एलईडी सहित अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मामले के अन्य आरोपी अनमोल उर्फ वीसू पटारिया द्वारा अपने मोबाइल नम्बर तथा दिलीप खत्री द्वारा अपने मोबाइल से आरोपी विशाल सराफ के मोबाइल पर कॉल आ रहे थे। सभी पांचों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क)सट्टा अधिनियम एवं धारा 112 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई। क्रिकेट सट्टे का खुलासा करने में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा, एसआई चंद्रकांत झा, एएसआई धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल तथा माढोलात के प्रधान आरक्षक मुनीम मर्सकोले, आरक्षक सुदीप ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
जबलपुर की रायना इन होटल में चल रहा था किके्रट सट्टा, पुलिस ने दबिश देकर पकड़े तीन सटोरिए

प्रेषित समय :14:53:05 PM / Mon, Apr 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर