MP: जबलपुर में वक्फ संशोधन बिल का विरोध, मुस्लिम समाज के नागरिकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

MP: जबलपुर में वक्फ संशोधन बिल का विरोध, मुस्लिम समाज के नागरिकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन,

प्रेषित समय :19:51:03 PM / Sun, Apr 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मंडी मदार टेकरी में वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इसय दौरान मुफ्ती ए आज मध्यप्रदेश मौलाना मुशाहिद रजा कादरी के नेतृत्व में हजारों मुस्लिम नागरिकों ने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन सौंपते हुए मुफ्ती ए आजम मौलाना मुशाहिद रजा कादरी ने कहा कि  इस्लामी कानून में किसी भी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस्लामी कानून एक पूर्ण व्यवस्था है. उन्होने  सरकार पर मुस्लिम समुदाय को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार पहले तीन तलाक बिल लाई फिर वक्फ बिल ले आई है. उनका कहना था कि अगर सरकार मुस्लिम समुदाय की वास्तव में चिंता करती है, तो उन्हें नौकरियां व शिक्षा के लिए सहायता दी जानी चाहिए. जो शासकीय कार्यालय देश मे बने है. वह वक्फ की जमीनों पर बने है. इसलिए सरकार वक्फ की जमीनों पर दखल देने के लिए ये कानून लेकर आयी है.

श्री कादरी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से मामले में दखल देने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि मुस्लिम समाज अपने धार्मिक व कानूनी अधिकारों से किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगा. अगर सरकार ने इस पर पुनर्विचार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. वक्फ बिल के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा सहित कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हुए. मुस्लिम समुदाय के बच्चे, युवा व बुजुर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंडी मदार टेकरी में कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया. प्रदर्शन के दौरान दोनों ओर के रास्ते लगभग बंद हो गए थे. दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों को रास्ता बदलकर जाना पड़ा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-