नई दिल्ली. रिटेल महंगाई घटकर 5 साल 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. मार्च में ये 3.34 प्रतिशत रही. इससे पहले अगस्त 2019 में महंगाई 3.28 प्रतिशत पर थी. मार्च से एक महीने पहले यानी, फरवरी में महंगाई 3.61 प्रतिशत पर थी. सांख्यिकी मंत्रालय ने आज यानी, मंगलवार 15 अप्रैल को महंगाई के आंकड़े जारी किए.
महंगाई के बास्केट में लगभग 50 प्रतिशत योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है. इसकी महंगाई महीने-दर-महीने आधार पर 3.75 प्रतिशत से घटकर 2.67 प्रतिशत हो गई है. वहीं ग्रामीण महंगाई 3.79 प्रतिशत से घटकर 3.25 प्रतिशत और शहरी महंगाई 3.32 प्रतिशत से बढ़कर 3.43 प्रतिशत हो गई है.
फरवरी में रिटेल महंगाई
- फरवरी में महंगाई 7 महीने के निचले स्तर 3.61त्न पर आ गई थी.
- खाने-पीने की महंगाई महीने-दर-महीने आधार पर 5.97 प्रतिशत से घटकर 3.75 प्रतिशत हो गई थी.
- ग्रामीण महंगाई 4.59 प्रतिशत से घटकर 3.79 प्रतिशत और शहरी 3.87 प्रतिशत से घटकर 3.32 प्रतिशत हो गई थी.