पलपल संवाददाता,जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गाजीनगर झुग्गी बस्ती में देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब कचरे के ढेर में लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. कचरे में लगी आग की चपेट में आकर एक ट्रक धू-धू कर जल गया. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया.
बताया गया है कि लेमा गार्डन एक व एच ब्लाक के पास अस्थाई कचरा घर बना दिया गया है. जहां पर आसपास क्षेत्र के लोगों द्वारा कचरा फेंका जाता है. बीती देर रात असामाजिक तत्वों ने कचरे के ढेर में आग लगा दी. कचरे के ढेर में लगी आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया. आग देख आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, यहां तक कि राह चलते लोग भी रुक गए.
इस दौरान कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती ही चली गई और वही पर खड़े ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी की घटना में ट्रक भी जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा, इस बीच लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द कचरा घर यहां से नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




