पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में दिगम्बर अखाड़े के जगदगुरु राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। स्वामी जी ने इस मामले की शिकायत मदनमहल थाना में की है। राघव देवाचार्य जी ने पुलिस के अलावा सीएम मोहन यादव से भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की अपील की है।
बताया गया है कि 8 अप्रेल को हनुमानताल निवासी अब्दुल मजीद नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर बूढ़ी खेरमाई माता को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। जिसपर 9 अप्रैल को साधु-संतों के नेतृत्व में हनुमान ताल थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्वामी राघव देवाचार्य ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा था कि यदि किसी ने हमारे धर्म और भगवान के खिलाफ अपशब्द कहे तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिस ने 11 अप्रैल को अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई शुरू की। इसके बाद 13 अप्रेल को स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा कर जान से मारने की धमकी दी गई। देवाचार्य का कहना है कि यह धमकियां उन्हें तब मिलीं, जब उन्होंने हिंदू धर्म और भगवान के खिलाफ की गई टिप्पणियों का विरोध किया। स्वामी राघव देवाचार्य को मिली धमकियों पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने कहा कि अगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो पूरे शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। स्वामी राघव देवाचार्य को मिली धमकियों के मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साइबर टीम उनकी पहचान करने में जुटी हुई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि स्वामी राघव देवाचार्य को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। मार्च 2018 में उनके घर के बाहर बम फेंके गए थे। 2020 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के दौरे के दौरान भी उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए थे। इन घटनाओं के बाद उन्होंने राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। स्वामी राघव देवाचार्य ने 10 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा की मांग की थी। पत्र में उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके अनुयायियों को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूदए सुरक्षा के लिए उनकी अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
MP : जबलपुर में स्वामी राघव देवाचार्य को सिर तन से जुदा करने की धमकी, पुलिस अधिकारी बोले, धमकाने वाले की कर रहे पहचान
प्रेषित समय :14:25:17 PM / Mon, Apr 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर