MP: खाना न देने पर दादी की पत्थर पटककर हत्या, बीच-बचाव करने पर मारा..!

MP: खाना न देने पर दादी की पत्थर पटककर हत्या

प्रेषित समय :16:24:05 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित ग्राम पलोहा में खाना न देने पर पोते महेन्द्र उर्फ चतुर्भुज नामक युवक ने दादी संतो उर्फ शांतिबाई के सीने पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ करते हुए आरोपी महेन्द्र को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम पलोहा थाना केसली जिला सागर में रहने वाला महेन्द्र उर्फ चतुर्भुज अहिरवार उम्र 27 वर्ष दोपहर तीन बजे के लगभग घर आया और दादी संतो उर्फ शांतिबाई अहिरवार से खाना मांगा. दादी ने कहा कि खाना रखा है निकालकर खा ले. इतना सुनते ही महेन्द्र ने गाली गलौज शुरु कर दी. शोर सुनकर पिता आए तो उनके साथ मारपीट कर गला दबाने लगा.

दादी संतो ने देखा तो बीच बचाव करने के लिए आ गई. जिसपर महेन्द्र ने पिता को छोड़कर दादी के साथ मारपीट करते हुए सीने पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. संतो बाई को मृत हालत में देख महेन्द्र मौके से भाग निकला. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर आरोपी महेन्द्र को सरगर्मी से तलाश करते हुए पकड़ लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-