एमपी : दमोह मिशन अस्पताल कांड, फर्जी डाक्टर ने 3 नाम से बनवाए है पासपोर्ट, दो अभी भी एक्टिव,

एमपी : दमोह मिशन अस्पताल कांड, फर्जी डाक्टर ने 3 नाम से बनवाए है पासपोर्ट, दो अभी भी एक्टिव,

प्रेषित समय :18:29:23 PM / Mon, Apr 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, दमोह/जबलपुर। एमपी के दमोह स्थित मिशन अस्पताल में सात मौत के लिए जिम्मेदार डाक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एनजॉन केम ने तीन अलग-अलग पासपोर्ट बनवाए। एक पासपोर्ट नरेंद्र यादव के नाम से था जिसकी वैधता समाप्त हो चुकी है। उसके बाद आरोपी डॉक्टर ने नरेंद्र विक्रमादित्य व एनजॉन केम नाम से दो अलग-अलग पासपोर्ट बनवाए। तीन पासपोर्ट कैसे बन गए, दो से तो वह विदेश यात्राएं भी चुका चुकी है। इस बात का खुलासा दो पासपोर्ट में लगी सील से हुआ है। 

खबर है कि फर्जी डाक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एनजॉन केम के दो पासपोर्ट में एक की अंतिम तिथि 15 अप्रेल 2025 है, दूसरे की वैधता 2027 तक है। पुलिस ने आरोपी डाक्टर के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है, उक्त मोबाइल अब पुलिस आपरेट कर रही है, यहां तक कि मोबाइल फोन पर आ रहे मैसेज का जबाव भी दिया जा रहा है। इस बात की जानकारी आरोपी डाक्टर नरेन्द्र यादव के अधिवक्ता ने की है। उन्होने दो दिन पहले डाक्टर के मोबाइल पर एक मैसेज किया था कि कोर्ट की सुनवाई में दमोह आ रहा हूं, जिसपर ओके रिप्लाई लिखा गया था। जिससे ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस उक्त मोबाइल फोन आपरेट कर रही है। ताकि उसके संपर्क से जुड़े लोगों की जानकारी मिल सके जिससे जांच में मदद मिलेगी। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-