पलपल संवाददाता, सतना। एमपी के सतना में बरा कला स्थित कान्वेंट स्कूल की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा प्रतिमा भागवार को हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते देख अन्य छात्राओं में चीख पुकार मच गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार असम के गोलाघाट जिला के संतीपुर नम्बर दो निवासी प्रतिमा भागवार उम्र 16 वर्ष सतना के चर्च हॉस्टल में रहकर बरा कला स्थित कान्वेंट स्कूल में अध्ययनरत रही। प्रतिमा ने बीते दिन छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रतिमा को फांसी के फंदे पर लटकते देख साथी छात्राओं में चीख पुकार मच गई। चर्च का महिला स्टाफ ने प्रतिमा को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद छात्रा प्रतिमा को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में पता चला कि वह पिछले 6 माह से हॉस्टल में रह रही थी। घटना के समय कमरे में कोई और छात्रा मौजूद नहीं थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रा के परिजनों को खबर दे दी गई है। वहीं हॉस्टल के इंचार्ज, चर्च प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।
आत्महत्या करने से पहले बहन से की थी फोन पर बात-
पुलिस अधिकारियों ने मृतका के परिजनों को सूचना देते हुए बात की तो पता चला कि दोपहर को ही उसने फोन पर बहन से बात की थी। हालांकि तब उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। पुलिस ने जांच के लिए प्रतिमा का फोन जब्त कर लिया है।
हिन्दू संगठनों ने लगाए गंभीर आरोप-
घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाबालिग छात्रा से ज्यादती का आरोप लगाया है। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना था कि मामले में जानकारी ली तो फादर नोवी जॉर्ज ने पहले स्वयं को मृतका का पड़ोसी बताया। और फिर बाद में चर्च का फादर बताने लगा। प्रशासन और पुलिस को गंभीरता से मामले की जांच करनी चाहिए। विहिप के जिलाध्यक्ष विक्रम चौधरी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना कि जब तक बच्ची को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमारा आंदोलन चलेगा।
सिस्टर बनने की चाहत में असम से सतना आ गई-
मृतका की बड़ी बहन एलिजाबेथ भागवार ने फोन पर बताया कि 2023 में असम के मार्गेटा सेंटर में उनकी बहन की मुलाकात सतना मिशनरी के सिस्टर ग्रुप से हुई थी। इसके बाद से ही वह सिस्टर बनना चाहती थी। तभी से वह सिस्टर बनना चाह रही थी।