MP: जबलपुर में कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया, ईडी की चार्जशीट में सोनिया-राहुल के नाम से भड़का आक्रोश

MP: जबलपुर में कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया

प्रेषित समय :19:37:07 PM / Wed, Apr 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कांग्रेसजनों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ कलेक्ट्रट का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार व एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी. इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा व सुमन दुबे के नाम शामिल हैं. इसके विरोध में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने देशभर में ईडी अफिसों व कलेक्टरेट कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. जबलपुर में वरिष्ठ कांंग्रेस नेता आलोक मिश्रा, विधायक लखन घनघोरिया व नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टरेट का घेराव किया.

कलेक्ट्रेट कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गेट कूदकर परिसर तक पहुंच गए. जहां मुश्किल से पुलिस ने उन पर काबू पाया और गिरफ्तारी की. नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं कुछ लोग दूसरे गेट से कलेक्ट्रेट के अंदर घुसकर विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.  कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 11 साल में सिर्फ विपक्ष के नेता ही ईडी की कार्रवाई के घेरे में आ रहे हैं. इन्होंने कभी भी अपनी पार्टी के नेताओं की जांच नहीं करवाई है. इससे स्पष्ट होता है कि ईडी व सीबीआई का दुरुपयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है और वह विपक्ष को दबाना चाहती है.

मगर आज भारत के कोने-कोने में कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर भाजपा का विरोध कर रहा है. करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. ओमती थाना प्रभारी का कहना था कि धारा 144 लागू होने के बाद भी ये लोग परिसर के भीतर तक घुस गए थे जो कि गलत था. लिहाजा इन सभी को गिरफ्तार किया जा रहा है. कांग्रेस के आंदोलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा,  विधायक लखन घनघोरिया,  पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव, अध्यक्ष सौरभ शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन, नेता प्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश चौधरी, चिंटू चौकसे, अनुराग जैन गढ़ावाल, पार्षद अयोधया तिवारी, संतोष पंडा, अतुल बाजपेई, वकील अंसारी, अनुपम बेटियां, याकूब अंसारी, गुलाम हुसैन, राजेश यादव, युवक कांग्रेस विजय रजक, रिजवान अली कोटी, शमीम अंसारी  आदि भी उपस्थित थे

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-