पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एसपी संपत उपाध्याय द्वारा देर रात थानाप्रभारियों के ट्रांसफर आदेश में आज सुबह फिर फेरबदल किया गया है. नए आदेश में सिविल लाइन थाना की बागडोर रीतेश पांडेय, लार्डगंज नवल आर्य को दी गई है. वहीं हृदय पाल व नेहरुसिंह खंडाते को पुलिस लाइन भेजा गया है.
एसपी संपत उपाध्याय द्वारा जारी किए गए संशोधित आदेश के अनुसार रीतेश पांडेय को सिविल लाइन, संगीता सिंह को मदन महल, हरिकिशन आटनेरे को गढ़ा ट्रेफिक, गोपेन्द्र सिंह राजपूत को पाटन, नवल आर्य लार्डगंज, प्रवीण कुमरे को अधारताल, राजकुमार खटीक को बेलबाग, सुभाष बघेल गौरीघाट, प्रवीण सिंह धुर्वे शहपुरा, जितेन्द्र सिंह पाटकर को पनागर थाना स्थानान्तरित किया गया है.
वहीं नेहरू खंडाते व हृदयाल सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. गौरतलब है कि देर रात जारी किए गए आदेश में रीतेश पांडे को लार्डगंज थाना प्रभारी बनाया गया था. वहीं हरिकिशन आटनेरे मदन महल थाने व संगीता सिंह जो थाना ग्वारीघाट में थीं, उन्हें सिविल लाइन थाना भेजा गया था. आज सुबह एसपी श्री उपाध्याय ने आदेश को संशोधित करते हुए तबादला सूची जारी कर दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




