AIADMK के ने किया ऐलान, तमिलनाडू में NDA की सरकार बनाएगे, लेकिन भाजपा सहित अन्य किसी सहयोगी से सत्ता साझा नही करेगें

AIADMK के ने किया ऐलान, तमिलनाडू में NDA की सरकार बनाएगे

प्रेषित समय :14:56:02 PM / Thu, Apr 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चैन्नई. तमिलनाडु में द्रमुक की सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा ने अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन कर लिया है. यदि यह गठबंधन अपने लक्ष्य में सफल हो भी गया तो भाजपा को तमिलनाडु की सत्ता में कोई हिस्सेदारी नहीं मिलने वाली है. इस बात का ऐलान खुद अन्नाद्रमुक प्रमुख ईके पलानीस्वामी ने किया है.

वैसे इस गठबंधन की सफलता इस बात पर भी निर्भर करेगी कि भाजपा जिन सहयोगियों को एनडीए में शामिल करना चाहती है क्या उनके नाम पर अन्नाद्रमुक मानेगी. जहां तक पलानीस्वामी के बयान की बात है तो  उन्होंने इस संभावना से इंकार किया है कि अगर उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन (जिसमें भाजपा प्रमुख घटक है) वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव जीतता है तो राज्य में गठबंधन सरकार बनेगी.

पलानीस्वामी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन सरकार बनेगी. पलानीस्वामी ने कहा उन्होंने ऐसा (गठबंधन सरकार के बारे में) नहीं कहा. पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि मीडिया ने प्रासंगिक मुद्दे को गलत समझा है जो (मीडिया) चाले चलता है. पलानीस्वामी ने मीडिया से अपनी चालें छोडऩे का अनुरोध किया.

पलानीस्वामी ने कहा कि अमित शाह ने 11 अप्रैल को जो घोषणा की थी, वह यह थी कि अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन चुनाव जीतेगा और सरकार बनेगी. लेकिन इसका मतलब गठबंधन सरकार नहीं है. पलानीस्वामी ने गठबंधन के चुनाव जीतने पर भाजपा के साथ सत्ता साझा करने की गुंजाइश से इंकार किया. अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ने कहा कि अमित शाह ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे और तमिलनाडु के मामले में इसकी कमान उनके हाथ में होगी. दूसरी ओर पलानीस्वामी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नयनार नागेंद्रन ने कहा कि अमित शाह व पलानीस्वामी मिलकर इस मामले पर फैसला लेंगे.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन को मजबूत करने के लिए बातचीत उनकी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा की गई थी. तमिलनाडु में यद्यपि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और अन्नाद्रमुक ने हमेशा चुनावी गठबंधन किये हैं. लेकिन उन्होंने कभी अपने सहयोगियों के साथ सत्ता साझा नहीं की. वहीं जहां तक इस गठबंधन के विस्तार की बात है तो उस पर भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कहा है कि 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कलमुनेत्र कषगम (एएमएमके) व पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम (ओपीएस) को सीट बंटवारे के सवाल पर अन्नाद्रमुक व उनकी पार्टी का नेतृत्व मिलकर विचार करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-