परिवहन मंत्रालय ने 1 मई से सेटेलाइट टोल सिस्टम लागू होने को फेक बताया, देश में लागू रहेगा फास्टटैग सिस्टम

परिवहन मंत्रालय ने 1 मई से सेटेलाइट टोल सिस्टम लागू होने को फेक बताया

प्रेषित समय :18:07:24 PM / Fri, Apr 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सड़क परिवहन मंत्रालय ने शुक्रवार को 1 मई 2025 से फास्टटैग बंद करने की खबर को अफवाह बताया. मंत्रालय ने कहा कि ये खबरें अफवाह हैं और फास्टटैग अभी देश में टोल कलेक्शन का ऑफिशियल तरीका बना रहेगा.

इससे पहले 1 मई से फास्टटैग को बंद कर सैटेलाइट टोल सिस्टम लागू करने की बात सामने आई थी. इस पर मंत्रालय ने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचएआई) ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. सैटेलाइट टोल सिस्टम के बजाय, सरकार एक नए बैरियर-लेस टोल सिस्टम का टेस्ट कर रही है. इसमें ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरों और फास्टटैग को मिलाकर वाहनों का टोल बिना रोके काटा जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम और समय की बचत होगी.

ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम का चल रहा ट्रायल

सरकार देश के कुछ चुनिंदा टोल प्लाजा पर एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली) और फास्टटैग को मिलाकर बिना बैरियर वाली टोल प्रणाली टेस्ट कर रही है. इस सिस्टम में वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा. हाई-रिजोल्यूशन कैमरे वाहन का नंबर प्लेट स्कैन करेंगे और फास्टटैग से पैसे काटे जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-