जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के छोटे भाई की बर्थडे पार्टी पर हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. मामला गुरुवार रात का है. विधायक के भाई यश घनघोरिया की बर्थडे पार्टी में अस्सू खान नाम के युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से मंच पर खड़े होकर 6-7 राउंड हवाई फायरिंग की.
फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने अस्सू खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से वह लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली, जिससे फायरिंग की गई थी.
अस्सू की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही शुक्रवार देर रात 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया. विधायक लखन घनघोरिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे और घेराव कर दिया. प्रदर्शन करीब चार घंटे तक चला, जो देर रात 3 बजे तक जारी रहा.
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की हर्ष फायरिंग पर पुलिस कभी इतनी सख्ती नहीं दिखाती, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की गई है. नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि अगर किसी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उत्साहवश फायरिंग की है तो उचित कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई हो, लेकिन भाजपा सरकार के दबाव में फर्जी धाराएं जोड़कर कार्यकर्ता को फंसाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता पर जिस तरह से मामला दर्ज किया है, उससे जबलपुर शहर में अराजकता का माहौल बन गया है. देश में जिस तरह से सांप्रदायिक माहौल बनाया जा रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है, वह सही नहीं है.
इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया कि अस्सू खान ने 5 से 6 बार हवाई फायरिंग की थी. आरोपी के खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके चलते गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने यह भी साफ किया कि कार्रवाई पूरी तरह कानून के तहत की गई है.
विधायक के भाई के जन्मदिन में की थी फायरिंग
17 अप्रैल को कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के छोटे भाई यश का जन्मदिन था. इस दौरान उनके निवास स्थान पर सैकड़ों समर्थक पहुंचे. पहले जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटा गया और उसके बाद मंच से ही अस्सू खान नामक व्यक्ति ने एक के बाद एक 6 से 7 बार हवाई फायरिंग की. बताया गया कि जिस पिस्टल से उसने फायरिंग की, वह उसकी लाइसेंसी थी.
गिरफ्तारी के थे निर्देश, लाइसेंस कैंसिल करने की होगी सिफारिश
सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने फायरिंग करने वाले की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए थे. इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से वह लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली है, जिससे फायरिंग की गई थी. वहीं, थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि आगे की कार्यवाही के तहत पुलिस द्वारा जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा जाएगा, जिसमें शस्त्र लाइसेंस के नियमों के उल्लंघन की जानकारी दी जाएगी और लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



