JABALPUR: प्रेमी की कहीं और शादी तय होते ही थाना पहुंची प्रेमिका, कहा मैरिज का झांसा देकर किया है रेप..!

प्रेमी की कहीं और शादी तय होते ही थाना पहुंची प्रेमिका

प्रेषित समय :16:42:12 PM / Sun, Apr 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के लार्डगंज थाना पहुंची एक युवती ने शिकायत की है कि उसके  प्रेमी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जब भी बात की जाए तो किसी न किसी बात को लेकर टालमटोल करता रहा. अब कहीं और शादी कर रहा है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा कि हम दोनों स्कूल में साथ पढ़ते रहे, इस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. बड़े हुए तब भी दोस्ती बरकरार रही. यहां तक कि वह कई बार अपने घर ले गया, दोस्ती की खातिर साथ चली गई. वर्ष 2023 में संस्कार यह कहते हुए संस्कार अपने गढ़ाफाटक स्थित घर ले गया कि माता-पिता मिलना चाहते है. यहां पर शादी करने का कहकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जब भी संस्कार से शादी की बात की जाए तो कोई न कोई बहाना करके टालमटोल करता रहा. युवती ने संस्कार के परिजनों से मुलाकात करते सारी बात बताई तो वे पहले तो शादी के लिए तैयार हो गए.

वहीं दूसरी ओर संस्कार के लिए दूसरी लड़की की तलाश करते रहे. फिर पता चला कि संस्कार की नरसिंहपुर में शादी तय हो गई है और पांच मई को बारात जाना है. युवती ने संस्कार से संपर्क करने के प्रयास किए लेकिन बात नहीं हो पाई. इसके बाद युवती ने थाना पहुंचकर शिकायत करते हुए पुलिस अधिकारियों को बताया कि संस्कार ने शादी की बात करते हुए उसने कई बार संबंध बनाए और अब मना कर रहा है. युवती का कहना था कि संस्कार के पिता ने उससे यह कहकर रुपया ले लिया था कि शादी में तुम्हारे लिए जेवर बनवाना है. इसी तरह संस्कार ने भी एक लाख 30 हजार रुपए काम के बहाने से मांगे थे. पुलिस ने युवती की शिकायत पर संस्कार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-