जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) स्पोर्ट्स विंग द्वारा गत 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रेलवे स्टेडियम जबलपुर में आयोजित अंतर विभागीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कटनी इलेवन ने इंजीनियरिंग मुख्यालय को हराकर जीता. इस अवसर पर यूनियन महामंत्री का. मुकेश गालव सहित अनेक वरिष्ठ जन मौजूद रहे.
यूनियन के मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने बताया कि 19 अप्रैल को कटनी इलेवन, एवं मुख्यालय इंजीनियरिंग की टीमों ने शानदार मैच खेला. जिसमें कटनी इलेवन ने मुख्यालय इंजीनियरिंग टीम को हराया कर जीत हासिल की. कटनी इलेवन को पुरस्कार के रूप में 15000 राशि प्रदान की गई. मंडल अध्यक्ष का. बी.एन. शुक्ला ने कहा कि रेल कर्मचारी खेलो से जुड़कर स्वस्थ रहते हुए अच्छी रेल सेवा करेंगे.
मुख्य अतिथि यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी खिलाडिय़ों एवं आयोजक डबलूसीआरईयू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से कर्मचारियों को कार्य के दौरान होने वाले मानसिक दबाव से राहत मिलती है. एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू इस वर्ष की भांति अगले वर्ष भी यह प्रतियोगिता और धूमधाम से करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




