Rail News: विंध्य, बुंदेलखंड से सीधे दक्षिण भारत के लिए द्विसाप्ताहिक ट्रेन 24 अप्रैल से, हैदराबाद जाने वालों को मिलेगा लाभ

विंध्य, बुंदेलखंड से सीधे दक्षिण भारत के लिए द्विसाप्ताहिक ट्रेन 24 अप्रैल से

प्रेषित समय :16:27:18 PM / Sun, Apr 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर/रीवा. पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने जबलपुर मंडल के रीवा से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के बीच द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. विशेष ट्रेन की शुरुआत 24 अप्रैल से होगी जो सप्ताह में दो दिन हर गुरुवार और रविवार को चलेगी. इस ट्रेन के चलने से पिछले लंबे समय से विंध्य व बुंदेलखंड क्षेत्र जिसमें रीवा, सतना, मैहर, दमोह, सागर शामिल है, के यात्रियों की दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी की मांग पूरी होगी.

गुरुवार और रविवार को रीवा से होगी प्रस्थान

गाड़ी संख्या 01704 रीवा-चर्लपल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू होकर 25 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को दोपहर 1:00 बजे रीवा स्टेशन से रवाना होगी. यह ट्रेन उसी दिन सागर शाम 6.28 बजे, बीना 7.50, रानी कमलापति 10 बजे और इटारसी 11.35 बजे रात्रि होते हुए अगले दिन दोपहर 2.45 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी.

शुक्रवार और सोमवार को चर्लपल्ली से रवाना

इस विशेष ट्रेन की वापसी सेवा गाड़ी संख्या 01703 चर्लपल्ली-रीवा के रूप में चलेगी. यह ट्रेन 25 अप्रैल से 26 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को शाम 4.55 बजे चर्लपल्ली से रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन इटारसी 12.25 बजे, रानी कमलापति 3.40 बजे, बीना 6.15 बजे, सागर 7.18 बजे होते हुए तीसरे दिन तड़के 3:30 बजे रीवा पहुंचेगी.

प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह ट्रेन लंबी दूरी तय करते हुए कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी. इसके मुख्य स्टॉप्स होंगे: चर्लपल्ली, जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेराल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागज नगर, बल्लारशाह, नागपुर, आमला, बैतूल, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना और रीवा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-