पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित ग्राम जेरई नरयावली रोड पर आज दोपहर ट्रक व मारुति वेन में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में मारुति वेन के परखच्चे उड़ गए, वहीं एक स्कूटी सवार भी दोनों वाहनों की चपेट में आ गया. हादसे में तीन लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए शासकी अस्पताल पहुंचाया.
खबर है कि ग्राम जेरई नरयावली के नए ब्रिज से आ रहे ट्रक से वेन की भिड़ंत हो गई, इस दौरान एक स्कूटी सवार भी दोनों वाहनों की चपेट में आ गया. हादसे में वेन में सवार दो लोगों सहित स्कूटी सवार युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई. हादसा इतना भीषण था कि वेन व स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. दोनों ओर वाहनों की भीड़ लग गई थी. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत-
इसी तरह पाटन के ग्राम ग्वारी में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकल सवार राकेश पिता सेवा राम मेहरा निवासी पेमाखेड़ा पाटन की मौत हो गई. लोगों ने देखा कि राकेश नाला के किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा है. वहीं कुछ दूरी पर मोटर साइकल क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक की शिनाख्ती के बाद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




