भोपाल. भारतीय मजदूर से सम्बद्ध पश्चिम मध्य रेल कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश अवस्थी को पश्चिम मध्य रेल की जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है. मुकेश अवस्थी को रेलवे बोर्ड के स्पेशल इंटरेस्ट केटेगरी के अंतर्गत नामित किया गया है.
समिति का कार्यकाल दो वर्ष ( 01.10.2024 से 30.09.2026) रहेगा. समिति का कार्यक्षेत्र पश्चिम मध्य के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडल रहेगा. समिति की आगामी बैठक 23 मई को जबलपुर में महाप्रबंधक की अध्यक्षता में होगी.पश्चिम मध्य रेल कर्मचारी परिषद के अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार माना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




