MP: मिशन अस्पताल के एम्बुलेंस ड्राइवर ने खाया जहर, मैनेजर शराब की पेटी लाकर पूर्व मैनेजर को देना कहा, मना करने पर दी FIR की धमकी

MP: मिशन अस्पताल के एम्बुलेंस ड्राइवर ने खाया जहर

प्रेषित समय :17:27:19 PM / Wed, Apr 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित मिशन अस्पताल के एम्बुलेंस ड्राइवर नसीम मंसूरी ने जहरीली वस्तु का सेवन कर दिया. नसीम की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर नसीम मंसूरी को भरती कर लिया गया है. नसीम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अस्पताल की मैनेजर पुष्पा खरे ने उन्हें शराब की पेटी लाकर पूर्व मैनेजर संजीव लैंबर्ट को देने कहा. जब मना किया तो उसे एंबुलेंस चोरी का झूठा केस दर्ज करने की धमकी दी.

नसीम मंसूरी का कहना है कि पुष्पा खरे, दिलीप खरे व क्षितिज ने उसे शराब लाने के लिए कहा. नसीम के मना करने पर एम्बुलेंस चोरी का केस दर्ज कराने की धमकी दी जाने लगी. इस मामले की शिकायत करने के लिए जब कोतवाली थाना गया तो वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई. मंसूरी का यह भी आरोप है कि दो साल से मैनेजमेंट द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है. दो माह से वेतन भी नहीं दिया गया है, मांग करने पर धमकी दी जाती है. वहीं दूसरी ओर कोतवाली थानाप्रभारी मनीष कुमार का कहना है कि पीडि़त का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. गौरतलब है कि पूर्व मैनेजर संजीव लैंबर्ट पर पहले से ही फर्जी डाक्टर के मामले में एफआईआर दर्ज है.

दमोह का मिशन अस्पताल फर्जी डाक्टर के पकड़े जाने पर चर्चाओं में है-

दमोह का मिशन अस्पताल फर्जी डाक्टर द्वारा किए गए आपरेशन के बाद 7 मरीजों की मौत के बाद चर्चाओं में आया है. यहां पर एक डॉक्टर नरेंद्र यादव ने  लंदन के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एन जॉन केम के नाम पर ढाई महीने में 15 हार्ट सर्जरी कर चुके हैं. आरोप है कि दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच हुए इन ऑपरेशनों में 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी डाक्टर नरेंद्र यादव को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था. 10 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने अस्पताल के कैथ लैब को सील कर दिया था. 16 अप्रैल को सीएमएचओ ने अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-