JABALPUR : क्रिकेट मैच जीतने का जश्न मना रहे पुलिस आरक्षक की मौत, लार्डगंज थाना में पदस्थ रहा, 9 दिन पहले ही की थी बहन की शादी

JABALPUR : क्रिकेट मैच जीतने का जश्न मना रहे पुलिस आरक्षक की मौत, लार्डगंज थाना में पदस्थ रहा, 9 दिन पहले ही की थी बहन की शादी

प्रेषित समय :15:19:58 PM / Tue, Apr 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


 पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित लार्डगंज थाना में पदस्थ आरक्षक सौरभ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब आरक्षक सौरभ शुक्ला अपने ग्राम सुनवारा चरगवां में क्रिकेट मैच जीतने के बाद जश्न मना रहे थे। सौरभ की मौत की खबर से साथी पुलिस कर्मी स्तब्ध रह गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम मुनकवारा गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में रहने वाले सौरभ शुक्ला की वर्ष 2018 में पुलिस में भरती हुई थी। वे वर्तमान में जबलपुर के लार्डगंज थाना में पदस्थ रहे। सौरभ शुक्ला अपनी टीम के साथ सुनवारा गांव में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। मैच जीतने के बाद सौरभ अपने साथियों के साथ जीत का जश्न मना रहे थे। इस दौरान उनकी तबियत बिगड़ी तो साथियों ने उन्हे एक किनारे बैठा दिया, कुछ पल बाद सौरभ वही पर गिरकर बेहोश हो गए। सौरभ को बेहोश होते देख साथी घबरा गए और उठाकर जबलपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। आरक्षक सौरभ की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया, वहीं थाना में साथी पुलिस कर्मियों ने सुना तो वे भी स्तब्ध रह गए। खबर मिलते ही परिजनों से लेकर रिश्तेदार पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा। 
20 अप्रेल को की थी बहन की शादी-
परिजनों ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि 20 अप्रैल को सौरभ की छोटी बहन रानू का विवाह हुआ था। दो दिन पहले ही वे अपनी बहन को ससुराल से विदा कराकर घर लाए थे। जिससे परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन अब सौरभ की अचानक मौत ने पूरे परिवार में मातम छा गया है। सौरभ अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। सौरभ की मौत के बाद पिता कृष्ण कुमार व मां विजय लक्ष्मी  व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल रहा। गांव में भी मातम छाया रहा। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-