पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित नौदराब्रिज व सदर गली नम्बर सात में ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे सगे भाई संजय व सुनील अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 23 हजार रुपए नगद व चार मोबाइल फोन बरामद किए है। ओमती पुलिस के अनुसार सिविक सेंटर जबलपुर क्लब के पास संजय अग्रवाल उम्र 58 वर्ष निवासी गली नम्बर 7 सदर मोबाइल फोन के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर संजय अग्रवाल को पकड़कर तीन मोबाइल फोन बरामद कर चेक किया तो वाट्सएप पर चेट व कॉल पर सट्टा खिलाना पाया गया। पुलिस ने संजय के कब्जे से तीन मोबाइल फोन व 23 हजार रुपए बरामद किए। संजय ने पूछताछ में बताया कि उसका भाई सुनील अग्रवाल गली नम्बर सात सदर में क्रि केट सट्टा खिला रहा है, पुलिस की टीम ने दबिश दी तो सुनील के घर के बाहर लगी भीड़ में भगदड़ मच गई। पुलिस ने सुनील अग्रवाल उम्र 62 वर्ष गिरफ्तार कर लिया। आऱोपी सुनील अग्रवाल के कब्जे से एक सैमसंग कम्पनी एवं आईटेल कम्पनी का कीपेड मोबाईल, सट्टा-पट्टियां जिसमे सट्टा खिलाने के अंक लिखे मिले। उक्त सामान जब्त करते हुए दोनों सटोरिए भाईयों के खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 112, 3(5) बी एन एस के तहत कार्यवाही की गई। सटोरियों को पकडऩे में थाना ओमती के एसआई शैलेन्द्र सिंह, प्रधान रामसिंह, आरक्षक अनुराग, राजेन्द्र एवं पुलिस लाईन के प्रधान आरक्षक शिवशंकर, खलील की सराहनीय भूमिका रही।
एमपी : जबलपुर में क्रिकेट सट्टा खिला रहे सगे भाई गिरफ्तार, 4 मोबाइल फोन, 23 हजार रुपए जब्त
प्रेषित समय :17:04:09 PM / Tue, Apr 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर





