MP: प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम बदला, तेज आंधी के साथ बारिश, ओले गिरे, मोबाइल टॉवर गिरा 4 मवेशियों की मौत

MP: प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम बदला, तेज आंधी के साथ बारिश

प्रेषित समय :18:57:18 PM / Thu, May 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी के कुछ जिलों में अचानक मौसम ने करवट ले ली है. डिंडौरी व जबलपुर में आज दोपहर के वक्त  आंधी के साथ बारिश हुई. मौसम विशेषज्ञों ने डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, सिवनी व बालाघाट में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. मैहर के कई इलाकों में ओले गिरे भी हैं.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही बारिश के आसार है. इसी तरह मंडला, छिंदवाड़ा, पन्ना, शहडोल, सतना, रीवा,मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, रतलाम, उज्जैन व राजगढ़ में भी हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है. इसके अलावा आज शाम 4 बजे के लगभग जबलपुर में भी मौसम ने अचानक करवट बदल ली, यहां पर आंधी के साथ साथ पानी गिरा है. इससे पहले बैतूल के पिपरिया गुरुवा गांव में आंधी से 100 फीट ऊंचा बीएसएनएल टावर गिर गया.

हादसे में चार बैल मारे गएए जबकि दो घायल हो गए. वहीं इंदौर में शाम को तेज हवा चलने से पेड़ गिर गया. भोपाल में शाम 4 बजे के बाद बादल छाए रहे. नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, हरदा, रतलाम, खंडवा, देवास, सीहोर, अनूपपुर, डिंडौरी व नर्मदापुरम में हल्की बारिश हुई. तेज आंधी भी चली. शाजापुर में सबसे ज्यादा 73 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चली. हरदा में इसकी रफ्तार 69 किमी, उज्जैन में 58 किमी, आगर-मालवा में 42 किमी, इंदौर में 65 किमी, नीमच-अनूपपुर में 45 किमी, सीहोर में 41 किमी, सिवनी में 36 किमी प्रतिघंटा रही.

मैहर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, तापमान में आई गिरावट-

एमपी के मैहर में आज तेज धूप के बीच दोपहर 2.45 बजे के लगभग मौसम ने अचानक करवट ले ली. तेज बारिश के साथ ओले गिरना शुरु हो गए. करीब 10 मिनट तक ओले गिरने के बाद आधे घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. मैहर में अचानक बारिश व ओलों की बौछार से मैहर सहित आसपास के क्षेत्र में तापमान में गिरावट आ गई. जिससे लोगों ने ठंडक का अहसास किया.

डिंडौरी में ओले-बारिश से 10 डिग्री गिरा दिन का तापमान-

आज डिंडौरी में दोपहर में मौसम में अचानक आए बदलाव से ग्रामीण इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. कुछ इलाकों में ओले गिरे, तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री था. बारिश से जहां लोगों को थोड़ी ठंडक मिली, वहीं किसान चिंतित हैं.

पहले सप्ताह में इन शहरों में मौसम का मिलाजुआ असर रहेगा-

मई के पहले सप्ताह में मौसम का मिला.जुला असर देखने को मिलेगा. अगले 4 दिन तक प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बादल, बारिश, आंधी, गरज-चमक व ओले गिरने की संभावना है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से अगले 24 घंटे में सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर व डिंडोरी में हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है.

इन शहरों में भी आंधी बारिश होने के आसार-

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, धार, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला व बालाघाट में भी आंधी-बारिश का अलर्ट है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-