एमपी: विदिशा बस हादसे में 4 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

विदिशा बस हादसे में 4 लोगों की मौत, सीएम ने मुआवजे का ऐलान

प्रेषित समय :14:19:34 PM / Fri, May 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

विदिशा. मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. इंदौर से सिरोंज जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें चार लोगों की मृत्यु के समाचार हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

बस का एक्सीडेंट विदिशा जिले की लटेरी तहसील में हुआ. यह बस इंदौर से सिरोंज जा रही थी. इस हादसे से मुख्यमंत्री मोहन यादव भी दुखी हैं. उन्होंने शुक्रवार सुबह ट्वीट संदेश में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है, वहीं उनके परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया है.

सीएम ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

विदिशा जिले के लटेरी तहसील क्षेत्र में इंदौर से सिरोंज जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत ही दुखद है. दु:ख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं हैं.

जिला प्रशासन की मदद से दुर्घटना में हुए घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु समुचित व्यवस्था की गई है. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2-2 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-