कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की अजीब सलाह : नाभि ढकी रहेगी तो लड़की सुरक्षित रहेंगी

कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की अजीब सलाह : नाभि ढकी रहेगी तो लड़की सुरक्षित रहेंगी

प्रेषित समय :13:00:55 PM / Sat, May 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. राजस्थान के जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने ऐसा बयान दे डाला, जिसने सुनने वालों के होश उड़ा दिए. उन्होंने लड़कियों और महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए अपने पहनावे पर ध्यान देने की सलाह दी है. प्रदीप मिश्रा ने तुलसी के पौधे की जड़ का उदाहरण देते हुए कहा, जैसे तुलसी की जड़ दिखे तो वह सूख जाती है, वैसे ही लड़कियों की नाभि भी शरीर की जड़ है, इसे ढंककर रखना चाहिए. जितना ढंका रहेगा, उतनी सुरक्षा बनी रहेगी.

इतना ही नहीं, उन्होंने अपराधों के बढऩे का ठीकरा पहनावे पर फोड़ते हुए कहा, आज के समय में क्राइम इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि पहनावा बिगड़ गया है. सरकार या पुलिस कुछ नहीं कर सकती, संस्कार ही क्राइम रोक सकते हैं. प्रदीप मिश्रा ने चंचला देवी की कहानी सुनाते हुए महिलाओं को सभ्य पहनावे की नसीहत दी. साथ ही यह भी कहा कि दो बड़ी समस्याएं हैं- खाना और कपड़ा. उन्होंने वर्तमान पीढ़ी पर भी तीखा तंज कसते हुए कहा कि अब चार अवस्थाएं नहीं बचीं, केवल दो ही बची हैं – बचपन और बुढ़ापा. मोबाइल ने बच्चों को समय से पहले जवान बना दिया है. कथा के बीच में मिश्रा ने एक घरेलू इलाज का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि अगर शरीर में कोई गांठ हो तो डॉक्टर को दिखाओ, लेकिन साथ में एक बेलपत्र खा लो. डॉक्टर शिव का रूप हैं, इलाज लो और बेलपत्र से गांठ बाहर निकल जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-