MP: जबलपुर में मुस्लिम युवक ने हिन्दू धर्म अपनाकर प्रेमिका से की शादी, पहलगाम हमले से व्यथित होकर त्यागा धर्म..! देखें वीडियो

जबलपुर में मुस्लिम युवक ने हिन्दू धर्म अपनाकर प्रेमिका से की शादी

प्रेषित समय :17:54:27 PM / Sat, May 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में रांझी क्षेत्र के युवक आन मोहम्मद ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए अपनी प्रेमिका सृष्टि हालदार से राम मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर दी. युवक आन मोहम्मद ने जम्मू-काश्मीर में हुए आतंकी हमले से आहत होकर मुस्लिम धर्म का त्याग किया है. इसके साथ ही उसने अपना नाम संजू रख लिया है.

जबलपुर के रांझी क्षेत्र में रहने वाला मुस्लिम युवक आन मोहम्मद सिलाई मशीन रिपेयरिंग का काम करता रहा. वहीं सृष्टि नाम की युवती टाइपिंग सीखने के लिए आती थी. इस दौरान दोनों का परिचय हुआ और धीरे धीरे एक दूसरे से प्रेम करने लगे. पिछले तीन वर्ष से एक दूसरे से प्यार की डोर में बंधे प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे. लेकिन परिवार की आपत्ति व सामाजिक विरोध के चलते शादी नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और फिर शादी करने का निर्णय ले लिया.

आन मोहम्मद व सृष्टि ने विधिवत एसडीएम के समक्ष पेश होकर कोर्ट मैरिज की, इसके बाद आन मोहम्मद ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए राम मंदिर पहुंचकर हिन्दू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर शादी की. शादी के वक्त ही पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ ही दोनों को गंगाजल व नर्मदा जल पिताया. इसके बाद आन मोहम्मद से संजू बने युवक ने सृष्टि की मांग में सिंदूर भरा, जयमाला पहनाते हुए भगवान राम व जानकी के पैर पड़ते हुए सुखमय जीवन के लिए आर्शीवाद लिया. शादी समारोह में बंजरग दल सहित अन्य हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, लड़की माता पिता व अन्य लोग उपस्थित रहे.

लड़की की मां ने कहा-

सृष्टि हालदार की मां को जब दोनों के बीच प्रेम संबंधों की जानकारी लगी तो वे तैयार नहीं थी. बाद में उन्होने स्पष्ट रुप से कहा कि जब तक लड़का कोर्ट के सामने हिन्दू धर्म नहीं अपनाता उस वक्त तक वह विवाह को स्वीकार नहीं करेगी. आन मोहम्मद को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने धर्म परिवर्तन कर विवाह को सामाजिक व धार्मिक स्वीकृति दी.

आन मोहम्मद से संजू बने युवक ने कहा-

आन मोहम्मद से संजू बने युवक ने कहा कि देश में हो रही आतंकी घटनाओं से उसका मन व्यथित था. ऐसे में जब सृष्टि ने समाज से लड़कर उससे विवाह करने का निर्णय लिया तो यह उसका भी फर्ज बनता था कि वह हिंदू धर्म अपनाकर इस रिश्ते को पूरी स्वीकार्यता दे.

सृष्टि ने कहा

सृष्टि का कहना था कि दोनों के बीच प्रेम-संबंधों की जानकारी परिजनों को पहले से ही थी लेकिन वे शादी के लिए तैयार नही थे. घर में हर वक्त तनाव का माहौल बना रहता था. इसके बाद दोनों के शादी का निर्णय लिया और मंदिर पहुंचकर हिन्दू रीति रिवाज के तहत शादी कर ली. आन मोहम्मद ने बिना किसी भी दबाव या जोर जबरदस्ती के स्वयं ही हिन्दू धर्म अपनाकर शादी की है. हम दोनों एक दूसरे के साथ सारा जीवन व्यतीत करेगें. हम दोनों को एक दूसरे पर पूरा भरोसा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-