जबलपुर: 14 लाख राजस्व का रिकॉर्ड डिजिटल, अब घर बैठे ही मोबाइल पर देख सकेंगे लोग

जबलपुर: 14 लाख राजस्व का रिकॉर्ड डिजिटल

प्रेषित समय :14:42:13 PM / Fri, May 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार की रात जबलपुर में मॉडल रिकॉर्ड रूम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि मैं भी वकील रहा हूं. जानता हूं कि राजस्व दस्तावेजों की नकल निकालने के लिए जूते-चप्पल घिस जाते हैं.

लेकिन मॉडल रिकॉर्ड रूम बनने के बाद अब घर बैठे ही ऑनलाइन नकल निकाली जा सकेगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में आम जनता से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. अब आम जनता अपना रिकॉर्ड घर बैठे मोबाइल पर देख सकती है.

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि चार माह में जबलपुर के रिकॉर्ड रूम को डिजिटल किया गया है. अब इसकी चाबी बाबुओं के पास नहीं, बल्कि आवेदक के हाथ में है. नकल के लिए बाबुओं का मोहताज नहीं रहना पड़ेगा. इसके लिए सभी पटवारी हल्के और इलाके के हिसाब से रिकॉर्ड को प्लास्टिक के एयर टाइट डिब्बों में रखा गया है.

14 लाख रिकॉर्ड को डिजिटल किया जा चुका है. आगामी दिनों में 34 लाख रिकॉर्ड स्कैन किए जाने हैं. सभी रिकॉर्ड को एप पर देखा जा सकता है. एक पोर्टल भी बनाया है. कौन सा रिकॉर्ड कहां, किस आलमारी और कौन से डिब्बों में है, सारी जानकारी ऑनलाइन है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-