पलपल संवाददाता, सतना। एमपी के सतना रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब पुलिस की टीम ने भोपाल से पार्सल के जरिए लाए गए ढाई क्विंटल नकली पनीर को जब्त किया है। जिला प्रशासन-खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने प्राथमिक जांच में इसे नकली पाया। इसके बाद फाइनल टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया है।
जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम को खबर मिली कि भोपाल से सतना एक पार्सल दीप नाम व्यक्ति के नाम से भेजा गया है, जिसमें भारी मात्रा में नकली पनीर है। खबर मिलते ही टीम के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से घेराबंदी कर ली। जैसे ही पार्सल से पनीर निकला तभी टीम के अधिकारियों ने दबिश देकर पनीर जब्त कर लिया। उक्त पनीर की जांच करने पर नकली पाया गया। उक्त पनीर को जब्त करते हुए जांच शुरु कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि शादियों का सीजन चल रहा है। इस बात का फायदा उठाकर मिलावटखोर नकली पनीर बनाकर सप्लाई कर रहे है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-





