MP: जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पकड़ा गया नाइजीरियाई युवक, 10 लाख रुपए नगद मिले..!

जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पकड़ा गया नाइजीरियाई युवक

प्रेषित समय :16:06:59 PM / Wed, Apr 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 के बाहर पुलिस ने एक नाइजीरियाई युवक को चेकिंग के दौरान पकडा़ है. पुलिस को तलाशी में युवक के बैग से दस लाख रुपए नगद मिले है. पुलिस को पूछताछ में नाइजीरियाई युवक संतोषजनक जबाव नही दे पाया. जिसपर पुलिस ने रुपया जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को खबर दे दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर मालगोदाम के पास एक विदेशी युवक की गविधियों को संदिग्ध देकर पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया. जिसने पूछताछ के दौरान अपना पासपोर्ट दिखाते हुए इग्वे पैट्रिक निवासी नाइजीरिया बताया.

पुलिस ने इग्वे के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 500-500 के नोट की 19 गड्डी व 200 के नोट सहित अन्य कुल 10 लाख रुपए नगद मिले. पुलिस को पूछताछ में इग्वे पैट्रिक ने बताया कि वह अपना रुपया मनी एक्सचेंज में लेकर आया है. लेकिन   पुलिस को उक्त जबाव संतोषजनक नहीं लगा. जिसके चलते पुलिस ने 106 बीएनएस के तहत रुपए जब्त करते हुए इनकम टैक्स विभाग को खबर दे दी है. पुलिस ने विदेशी नागरिक इग्वे को यह कहते हुए छोड़ दिया है कि आगे की जांच में सहयोग करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-