MP : उज्जैन रेलवे स्टेशन पर टिकट क्लर्क से लूट, कैश गिनते समय आंखों में मिर्ची डालकर 35 हजार ले भागा बदमाश

MP : उज्जैन रेलवे स्टेशन पर टिकट क्लर्क से लूट, कैश गिनते समय आंखों में मिर्ची डालकर 35 हजार ले भागा बदमाश

प्रेषित समय :13:55:50 PM / Mon, May 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

उज्जैन. रेलवे स्टेशन के माधव नगर टिकट काउंटर में बदमाश ने लूट को अंजाम दिया। रविवार शाम बदमाश माधव नगर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के केबिन में घुस गया और केबिन में मौजूद क्लर्क की आंखों में मिर्ची झोंककर उससे 35 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया। इस लूट की वारदात ने रेलवे पुलिस की नींद उड़ा दी है.

घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है। जीआरपी और आरपीएफ पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाश की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस वारदात से पूरे रेलवे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही सोमवार को इंदौर से जीआरपी एएसपी मनीषा पाठक भी उज्जैन पहुंचीं और उन्होंने बदमाश की जानकारी देने वाले को पांच हजार रुपये देने की घोषणा की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर बदमाश का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अभी तक यह सामने आया है कि सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश का चेहरा दिखाई दे रहा है। जो स्टेशन के अंदर से होते हुए देवासगेट की ओर जाते हुए दिखाई दिया है, लेकिन उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही है।

यह है पूरा मामला

जीआरपी प्रभारी सोहनलाल पाटीदार ने बताया कि माधव नगर रेलवे टिकट काउंटर के केबिन में बैठकर क्लर्क यशीत सोनकर ड्यूटी दे रहे थे। ड्यूटी के दौरान जब शनिवार शाम 7:30 बजे क्लर्क यशीत सोनकर केबिन में बैठकर नोट गिन रहे थे। तभी एक बदमाश रेलवे काउंटर के केबिन में पीछे से घुस गया और क्लर्क यशीत सोनकर की आंखों में मिर्ची झोंक कर हाथ से नोट की गड्डी छीनकर भाग निकला। हालांकि यशीत ने बदमाश को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन उनकी आंखों में मिर्ची घुसने की वजह से उनको कुछ दिखाई नहीं दिया और वह दीवार से टकराकर गिर गए। इस बीच बदमाश भाग निकला। क्लर्क यशीत ने बताया कि घटना के समय वह टिकट काउंटर के केबिन में अकेले थे और केबिन का दरवाजा भी खुला था। ऐसे में बदमाश ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश क्लर्क के हाथ से 500-500 के 70 नोट यानी 35 हजार रुपये छीनकर भागा है।

सीसीटीवी चेक में देवास गेट की ओर जाता दिखाई दिया बदमाश

वारदात का पता लगने के बाद जीआरपी और आरपीएफ पुलिस में हड़कंप मच गया है। जीआरपी प्रभारी सोहनलाल पाटीदार ने बताया कि वारदात के बाद से ही बदमाश की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। एक सीसीटीवी कैमरे में बदमाश का चेहरा दिखाई दिया है, जिसकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश रेलवे स्टेशन के अंदर से होते हुए देवास गेट की ओर जाता हुआ दिखाई दिया है। उसके बाद उसका कोई फुटेज सामने नहीं आया है। हालांकि जीआरपी पुलिस का कहना है कि जल्दी बदमाश को पकड़ लिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-