एमपी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, 74.48 स्टूडेंट पास, मैहर की प्रियल द्विवेदी टॉपर, नरसिंहपुर सबसे आगे, दमोह फिसड्डी

एमपी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, 74.48 स्टूडेंट पास

प्रेषित समय :15:26:17 PM / Tue, May 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडला की 12 की परीक्षा का परिणाम आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जारी कर दिया. इस वर्ष  7 लाख 6 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें इनमें से 74.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए है.  मैहर की प्रियल द्विवेदी ने मैथ्स-साइंस में 500 में से 492 नंबर हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है. प्रियल कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल अमरपाटन की स्टूडेंट हैं. प्रियल सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि रेगलुर स्कूल जाएं, मन लगाकर पढ़ाई करें तो सफलता जरूर मिलती है.

प्रदेश में नरसिंहपुर जिले का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ-
हायर सेकेंडरी के रिजल्ट में नरसिंहपुर जिला सबसे बेहतर रहा, यहां 91.91 प्रतिशत रेगुलर व 50.85 फीसदी प्राइवेट स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं. इस लिस्ट में दमोह जिला सबसे नीचे हैं. यहां 48.05 प्रतिशत रेगुलर व 8.13 प्रतिशत प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए हैं.

कैटेगरी वाइज टॉपर लिस्ट इस प्रकार है-
ह्यूमैनिटीज-अंकुर यादव
मैथ्स साइंस-प्रियल द्विवेदी
कॉमर्स-रिमझिम करोठिया
एग्रीकल्चर-हरि ओम साहू
बायोलॉजी-गार्गी अग्रवाल
होम साइंस-योग्यता टंक

भिंड की योग्यता होमसाइंस की स्टेट टॉपर-
भिंड जिले में लहार कस्बे के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा योग्यता टांक ने होमसाइंस स्ट्रीम में 500 में से 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है. योग्यता का कहना है कि मैं हर रोज आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थी.
रतलाम की नेहा मालव का बायोलॉजी की मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान-
रतलाम के सेंट स्टीफन हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नेहा मालव ने 12वीं बायोलॉजी समूह से 95 प्रतिशत अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया. नेहा के 500 में से 475 अंक आए हैं. नेहा ने बताया कि सेल्फ स्टडी की है. वॉट्सएप व इंस्टाग्राम से दूरी बनाकर रखी.
खरगोन की शांभवी बायोलॉजी की मेरिट में सातवें स्थान पर-
12वीं बोर्ड के नतीजों में खरगोन जिले की शांभवी येवले ने बायोलॉजी विषय में 500 में से 477 अंक हासिल किए हैं. 95.4 प्रतिशत के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान बनाया है. शांभवी के पिता धनंजय येवले व मां आरती येवले शासकीय शिक्षक हैं. शांभवी का कहना है कि वह डॉक्टर शांभवी येवले के रूप में पहचाना जाना चाहती है. हाल ही में उसने नीट का एग्जाम दिया है.

एग्रीकल्चर टॉपर हरिओम-
12वीं के कृषि संकाय में स्टेट में पहला स्थान हासिल करने वाले हरिओम साहू छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं. हरिओम ने 500 में से 484 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने बताया कि लगातार पढऩा आवश्यक नहीं है. पढ़ाई ध्यान से करना व एकाग्र मन के साथ तैयारी करना जरूरी है. हरिओम ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावक व शिक्षक को दिया.

इंदौर की वैदेही मंडलोई आर्ट में प्रदेश भर में चौथा स्थान प्राप्त किया-
12वीं के कला समूह में इंदौर की वैदेही मंडलोई ने प्रदेशभर में चौथा स्थान बनाया है. वैदेही को 500 में 484 अंक मिले हैं. वे शासकीय बाल विनय मंदिर की छात्रा हैं. किंजल किंगरानी छठवें नंबर रही हैं. किंजल केबी पटेल गुजराती कन्या उमा विद्यालय की छात्रा हैं. दसवें नंबर पर नंदा नगर स्थित जेबीएम स्कूल के साहिल व 11वें नंबर पर क्लॉथ मार्केट कन्या उमावि गणेशगंज की छात्रा गौरीषी यादव हैं. गौतमपुरा के दुष्यंत मावर को जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 480 अंक हासिल हुए. दुष्यंत को मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान मिला है.

सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं टॉपर प्रियल
12वीं की ओवरऑल टॉपर प्रियल द्विवेदी सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा. पहले तो रिजल्ट पर विश्वास ही नहीं हुआ. जब सब लोगों ने आकर बतायाए तब बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा. रेगलुर स्कूल जाएंए मन लगाकर पढ़ाई करें तो सफलता जरूर मिलती है.
निवाड़ी के अबीर बायोलॉजी की मेरिट में 8वें स्थान पर-
निवाड़ी के अबीर सोनी ने 500 में से 476 अंक पाकर बायोलॉजी ग्रुप की मेरिट लिस्ट में प्रदेशभर में में आठवां स्थान हासिल किया है. अबीर ब्राइट कैरियर कॉन्वेंट स्कूल पृथ्वीपुर में पढ़ते हैं. पिता अज्जू सोनी नगर परिषद पृथ्वीपुर में कर्मचारी हैं.
मंदसौर की रिद्धि भट्ट बायोलॉजी की मेरिट में छठे नंबर पर-
12वीं के जीव विज्ञान समूह की मेरिट लिस्ट में मंदसौर की रिद्धि भट्ट ने छठीं पोजिशन बनाई है. रिद्धि ने एनएस सिंघवी स्कूल से पढ़ाई की है. उन्हें 500 में से 478 नंबर मिले हैं.
बायोलॉजी स्ट्रीम में दमोह की गार्गी नंबर वन-
एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास के जीव विज्ञान संकाय में दमोह की गार्गी अग्रवाल पहले नंबर पर रही हैं. उन्होंने परिजन के साथ अपनी सफलता का जश्न मनाया. उन्होंने इसका श्रेय माता-पिता, भाई व टीचर्स को दिया. गार्गी का कहना है कि स्टूडेंट्स मोबाइल से दूरी बनाकर रखें तो सफलता जरूर मिलेगी.
धार के सरफराज गणित की मेरिट में दूसरे नंबर पर-
धार के सरफराज पटेल ने गणित समूह में प्रदेश में संयुक्त रूप से दूसरी पोजिशन बनाई है. उनके 500 में से 490 नंबर आए हैं. वे खाचरोदा गांव के रहने वाले हैं. पिता खेती करते हैं.
रतलाम की मुस्कान जायसवाल मेरिट लिस्ट में सातवीं-
रतलाम के सेंट मीरा कॉन्वेंट स्कूल की मुस्कान जायसवाल ने एमपी की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान पाया है. मुस्कान का सब्जेक्ट कॉमर्स है. उन्होंने 500 में से 484 नंबर लाकर 96.8 प्रतिशत हासिल किए हैं.
टीकमगढ़ की उन्नति बायोलॉजी स्ट्रीम में प्रदेश में चौथे स्थान पर रही-
टीकमगढ़ की उन्नति अग्रवाल ने बायोलॉजी संकाय में प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की है. उन्नति ने 500 में 480 अंक हासिल किए हैं. उन्नति शहर के शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं.
ग्वालियर की रिमझिम कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर-
ग्वालियर की रिमझिम करोठिया ने 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में प्रदेशभर में पहला स्थान पाया है. रिमझिम ने 500 में से 491 अंक पाकर 98.2 प्रतिशत के साथ यह रैंक बनाई है. रिमझिम बहोड़ापुर के सागरताल रोड स्थित समर्थ बाल मंदिर स्कूल की छात्रा हैं. अपनी कामयाबी का श्रेय रिमझिम ने माता-पिता व टीचर्स को दिया. रिमझिम ने कहा कि वे मोबाइल से दूर रहती थीं इसलिए यह कामयाबी मिली है. वे साइकिल चलाकर रिजल्ट जानने स्कूल पहुंचीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-