MP : कार में महिला के साथ अधिकारी ने किया रेप, नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया, जबलपुर से भागते वक्त पुलिस ने पकड़ा

MP :  कार में महिला के साथ अधिकारी ने किया रेप, नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया, जबलपुर से भागते वक्त पुलिस ने पकड़ा

प्रेषित समय :14:57:03 PM / Mon, May 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के डिंडौरी स्थित पंचायत विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थ अधिकारी पंकज सिंह ने एक महिला को नौकरी दिलाने के बहाने डिंडौरी बुलाया। इसके बाद जबलपुर आते वक्त कुण्डम रोड पर कार खड़ी करके रेप किया। इसके बाद धमकी देते हुए जबलपुर बस स्टेंड पर छोड़कर भाग गया। हालांकि कुण्डम पुलिस ने आरोपी अधिकारी पंकजसिंह को परिवार के साथ शहर छोडऩे से पहले गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने कुण्डम थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को बताया कि कुछ वक्त पहले ही पंकज सिंह से उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी। इस दौरान अधिकारी पंकज सिंह ने महिला को डिंडौरी में पंचायतत विभाग में रिक्त पद होने की जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी नौकरी दिला देगें। अधिकारी के झांसे में आई महिला एक्टिवा  दीनदयाल बस स्टैंड पहुंची, जहां से वह बस में बैठकर डिंडौरी रवाना हुई। डिंडौरी पहुंचने पर आरोपी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी अमरकंटक गए हैं। वहीं चलकर मिलना होगा। इसके बाद वह महिला को अपनी कार में बैठाकर अमरकंटक ले गया। वहां पर यह किसी अधिकारी से नहीं मिलवाया और शाम करीब 6 बजे कार में बिठाकर जबलपुर रवाना हो गया। रास्ते में अधिकारी ने शराब पी और कुण्डम रोड पर कार में ही महिला के साथ बलात्कार किया। बलात्कार करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए जबलपुर बस स्टेंड पर छोड़कर भाग गया। देर रात महिला ने कुण्डम थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। इस दौरान खबर मिली कि अधिकारी परिवार सहित जबलपुर छोड़कर भागने वाला है। इससे पहले पुलिस ने दबिश देकर अधिकारी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-