जबलपुर. एमपी के जबलपुर शहर के जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र स्थित मुखर्जी हॉस्पिटल में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब अस्पताल के बाहर बजरंग दल और अन्य प्रदर्शनकारी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आरोप था कि अस्पताल में लापरवाहीपूर्वक इलाज किया जा रहा है.
इस विरोध के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्य मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र पांडे ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के नाम पर डॉक्टरों को डराने और जबरन पैसे वसूलने की कोशिश हो रही है। स्थिति को देखते हुए सीएसपी रितेश कुमार शिव ने दोनों पक्षों से बातचीत कर प्रदर्शन समाप्त कराया और आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



