MP: जबलपुर के महावीर कंपाउड में चल रहा था अवैध निर्माण, रोकने गए कैंट बोर्ड के अमले के साथ धक्का-मुक्की, अभद्रता..!

MP: जबलपुर के महावीर कंपाउड में चल रहा था अवैध निर्माण

प्रेषित समय :17:48:15 PM / Sat, May 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में केंट बोर्ड के कर्मचारियों पर आज उस वक्त अभद्रता व धक्का-मुक्की दी गई. जब वे बंगला नम्बर 44 महावीर कम्पाउंड में एक मकान में किए जा रहे अवैध निर्माण को रोकने पहुंचे. कर्मचारी अपनी जान बचाकर वापस आफिस आए और सीईओ से जानकारी दी. इसके बाद पुलिस थाना को शिकायत दी गई है.

खबर है कि महावीर कम्पाउंड सदर में रहने वाले वजीउद्दीन द्वारा ग्राउंड फ्लोर में निर्माण कर लिया गया. दूसरी मंजिल में निर्माण कार्य शुरु किया गया. इस बात की शिकायत मिलने पर सीईओ केन्ट बोर्ड ने मौके पर टीम भेजी गई. टीम ने पाया कि वजीउद्््दीन द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है. एक मई को संबंधित व्यक्ति को अधिनियम 2006 की धारा 248 (1) के तहत नोटिस दिया गया. लेकिन वजीउद््दीन ने नोटिस को नजर अंदाज करते हुए निर्माण कार्य पूरा कर लिया.

यहां तक कि दूसरी मंजिल की तैयारी कर ली. केन्ट बोर्ड के कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि अवैध निर्माण जारी रखते हुए दूसरी मंजिल पर आरसीसी पिलर, सेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. जैसे ही कर्मचारियों ने फोटो लेना चाहा तो उन्हे रोक दिया गया, यहां तक कि अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धक्का-मुक्की शुरु कर दी. दोनों कर्मचारी अपनी जान बचाकर आफिस पहुंचे और सीईओ को घटनाक्रम की जानकारी दी. सीईओ ने मामले में केन्ट थाना पुलिस को शिकायत की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-