बिहार: राजधानी पटना में 24 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, 5 की मौत, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

बिहार: राजधानी पटना में 24 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, 5 की मौत, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

प्रेषित समय :18:00:04 PM / Tue, May 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार की राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में अपराधियों ने 5 लोगों की गोली मारकर हत्या की है. 3 लोग अस्पताल में सीरियस हालत में हैं. लगभग 20 किमी के दायरे में ये वारदात हुई है. इन घटनाओं को लेकर स्थानीय लोग पुलिस को घेर रहे हैं. गश्ती दल पर भी सवाल खड़े कर रहे.

पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने स्वीकार किया है कि पिछले कुछ दिनों में अपराध की घटनाएं बढ़ी है. उन्होंने यह भी बताया कि इसके बावजूद भी पुलिस लगातार रोको टोको अभियान, एस ड्राइव, विशेष रूप से छापेमारी अभियान, विशेष सर्च अभियान चलाया जाता है. उन्होंने बताया कि बेल पर छूटे अपराधियों की पहचान के बाद उन पर भी अब विशेष निगरानी रखी जाएगी. घटना में शामिल अपराधी जो खुद को सरेंडर करते हैं, या पुलिस उन्हें पकड़ कर जेल भेजती है, उन्हें भी रिमांड पर लेकर पुलिस मामले को साक्ष्य के आधार पर इतना पुख्ता बनाएगी कि उनकी जेल की अवधि लंबी हो सके.

जीपीएस के जरिए होगी पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग

उन्होंने बताया कि पटना पुलिस अब जीपीएस के माध्यम से पेट्रोलिंग गाडिय़ों की मॉनिटरिंग करेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी गाड़ी पेट्रोलिंग के लिए थाना से निकलेगी, उन सभी गाडिय़ों में जीपीएस लगी होगी. जिससे यह उच्चाधिकारियों को पता चल जाएगा कि उनके थाना क्षेत्र की कौन सी गाडिय़ां, किस लोकेशन में गस्ती कर रही है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा के अनुसार, सभी गश्ती वाहनों की जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जाएगी. इससे पेट्रोलिंग को और ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकेगा. अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-