मुंबई. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 21 मई को सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 81,597 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 130 अंक की तेजी रही. ये 24,813 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 ऊपर बंद हुए. बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सनफार्मा सहित कुल 8 शेयरों में 2 प्रतिशत तक की तेजी रही. जबकि, इंडसइंड बैंक बैंक सहित 6 शेयरों में 1 प्रतिशत तक की गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में तेजी है. एनएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.72 प्रतिशत, फार्मा में 1.25 प्रतिशत, ऑटो में 0.72 प्रतिशत और आईटी में 0.70 प्रतिशत की तेजी रही. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.49 प्रतिशत की गिरावट रही.
मंगलवार को करीब 900 अंक गिरा था बाजार
20 मई को सेंसेक्स 873 अंक गिरकर 81,186 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 262 अंक की गिरावट रही, ये 24,684 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट और 3 में तेजी रही. जोमैटो का शेयर 4.10 प्रतिशत की गिरा. मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट सहित कुल 14 शेयरों में 2.8 प्रतिशत तक गिरावट रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-