मुंबई. आज यानी गुरुवार, 22 मई को शेयर बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स में 645 अंक गिरकर 80,952 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 204 अंक की गिरावट रही, ये 24,610 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट है. एमएंडएम, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व 2.5 प्रतिशत तक गिरे. अल्ट्राटेक सीमेंट, एयरटेल और इंडसइंड बैंक में मामूली तेजी रही.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 गिरकर बंद हुए. एनएसई के ऑटो, आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी में 1.5 प्रतिशत तक की गिरावट रही. अकेले मीडिया 1.11 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ.
बाजार में गिरावट के ये हैं कारण
भारत-अमेरिका ट्रेड डील अस्पष्ट- अमेरिका और भारत के बीच संभावित व्यापार समझौते के बारे में कोई अपडेट नहीं आ रहा है. इससे मार्केट की उम्मीदें कम हो रही हैं. निवेशक अब डील पर क्लेरिटी चाहते हैं.
मुनाफा वसूली- बीते कई सेशन से बाजार में लगातार बढ़त रही है. ऐसे में जियो पॉलिटिकल टेंशन और भारत-पाक संघर्षों के अनिश्चितता के चलते बाजार में हर तेजी के बाद निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं.
नए पॉजिटिव ट्रिगर की कमी: पिछले कुछ सेशन में भारतीय शेयर बाजार नए ट्रिगर्स की कमी के चलते एक लिमिट में रहा है. टैरिफ और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बाद, मार्केट प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखने के लिए चौथी तिमाही के त्रष्ठक्कऔर इनकम ग्रोथ का इंतजार कर रहा है. वहीं मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग कम कर दिया है. इससे मार्केट सेंटिमेंट प्रभावित हुआ है. अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट ने फाइनेंशियल मार्केट को प्रभावित किया है.
बुधवार को सेंसेक्स 410 अंक चढ़ा, निफ्टी में 130 अंक की तेजी रही
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 21 मई को सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 81,597 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 130 अंक की तेजी रही. ये 24,813 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 ऊपर बंद हुए. बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सनफार्मा सहित कुल 8 शेयरों में 2 प्रतिशत तक की तेजी रही. जबकि, इंडसइंड बैंक बैंक सहित 6 शेयरों में 1त्न तक की गिरावट रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-