MP: जबलपुर के बरेला में ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत

MP: जबलपुर के बरेला में ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत

प्रेषित समय :18:05:09 PM / Sat, May 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम धनपुरी बरेला रोड पर आज तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

खबर है कि मारुति ईको कार से आनंद व ललित विश्वकर्मा धनपुरी बरेला की ओर जा रहे थे. इस दौरान सामने से आए ट्रक ने ईको कार को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार आनंद के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई. वहीं ललित गंभीर रुप से घायल हो गए. राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ललित को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर ललित की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है. दुर्घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-