जबलपुर: सिविल लाइन क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या, बीच बचाव करने पर किया हमला, दो अन्य घायल

जबलपुर: सिविल लाइन क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या

प्रेषित समय :14:42:06 PM / Mon, May 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित छुई खदान सिविल लाइन क्षेत्र में आशुतोष कोल पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में अभिषेक के पेट में गंभीर चोटें आई. अभिषेक पर हमला होते देख उसके दोस्त बीच बचाव करने आए तो उनपर भी हमला किया गया. घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद अभिषेक कोल को मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों घायलों का उपचार किया गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार छुई खदान सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाला सोनू कोल जुएं में रुपए हार गया. जिसके चलते वह क्षेत्र में गाली गलौज कर रहा था. इस दौरान अभिषेक कोल व उदित कोल निकले, जिन्होने सोनू को गाली गलौज करने से मना किया. इस बात से भड़के सोनू ने उदित को चांटा मार दिया. यहां तक कि चाकू निकाला तो अभिषेक व वहीं खड़े संजीव नामदेव ने बीच बचाव किया तो हमला कर दिया.

हमले में अभिषेक के पेट में गंभीर चोटें आई, इसके बाद संजीव व बेदी पर हमला कर दिया. शोर सुनकर अभिषेक के भाई सहित अन्य लोग पहुंचे तो देखा कि अभिषेक खून से लथपथ पड़ा था. तीनों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर अभिषेक कोल को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों का उपचार किया गया. खबर है कि मुख्य आरोपी के साथ कुछ अन्य लोग भी रहे, जिसमें एक को भीड़ ने पीछा कर पकड़ लिया था. पुलिस ने मामले में सोनू कोल निवासी रिछाई के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-