शेयर मार्केट : सेंसेक्स 624 अंक गिरा, निफ्टी में भी 174 अंक की गिरावट रही, आईटी- ऑटो शेयरों में तेज बिकवाली

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 624 अंक गिरा, निफ्टी में भी 174 अंक की गिरावट रही, आईटी- ऑटो शेयरों में तेज बिकवाली

प्रेषित समय :16:15:10 PM / Tue, May 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 27 मई को सेंसेक्स 624.82 अंक गिरकर 81,551.63 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 174.95 अंक की गिरावट रही, ये 24,826.20 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 में तेजी और 25 में गिरावट रही. अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे ज्यादा 2.21 प्रतिशत गिरा है. आईटीसी, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी सहित कुल 10 शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही. इंडसइंड बैंक में 2.6 प्रतिशत की तेजी है. निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट जबकि 10 में तेजी रही. एनएसई के ऑटो, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट रही. फार्मा, रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टर में मामूली तेजी रही.

हाई वैल्यूएशन के चलते हो रही सेलिंग

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार अभी कॉन्सोलिडेशन फेज में एंट्री कर सकता है. हाई वैल्यूएशन पर सेलिंग को बढ़ावा मिल रहा है. वहीं किसी भी गिरावट पर खरीदारी की संभावना भी है, क्योंकि म्यूचुअल फंड के पास पर्याप्त नकदी है.

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 192 अंक बढ़कर 37,724 और कोरिया का कोस्पी 7 अंक गिरकर 2,637 के स्तर पर बंद हुआ. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 100 अंक की तेजी के साथ 23,381 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 6 अंक नीचे 3,340 के स्तर पर बंद हुआ.

कल बाजार में रही थी 455 अंक की तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 26 मई को शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 455 अंक चढ़कर 82,176 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 148 अंक की तेजी रही, ये 25,001 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट रही. महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स सहित कुल 9 शेयर्स 2.17 प्रतिशत तक ऊपर बंद हुए. इटरनल यानी जोमैटो में 4.55 प्रतिशत की गिरावट रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-