मुंबई. शेयर बाजार में आज 2 जून को गिरावट रही. सेंसेक्स 77 अंक गिरकर 81,373 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 34 अंक की गिरावट रही. ये 24,716 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयर में गिरावट रही. वहीं एफएमसीजी और एनर्जी शेयर्स में बढ़त देखने को मिली है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 494 अंक गिरकर 37,470 पर बंद हुआ. कोरिया का कोस्पी 1 अंक चढ़कर 2,698 पर बंद हुआ. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 131 अंक गिरकर 23,157 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट आज बंद रहा. 30 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 54 अंक चढ़कर 42,270 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक कंपोजिट 62 अंक गिरकर 19,113 पर और एसएंडपी 500 5,911 पर फ्लैट बंद हुआ.
पिछले सप्ताह बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 30 मई को भी शेयर बाजार में गिरावट रही थी. सेंसेक्स 182 अंक गिरकर 81,451 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 83 अंक की गिरावट रही, ये 24,751 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-