MP: मधुमक्खियों के हमले में इंस्पेक्टर की मौत, 5 घायल, पुलिस टे्रनिंग स्कूल में घटना से भगदड़

MP: मधुमक्खियों के हमले में इंस्पेक्टर की मौत, 5 घायल

प्रेषित समय :19:39:05 PM / Wed, Jun 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी के उज्जैन में मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आज उस वक्त भगदड़ व अफरातफरी मच गई. जब मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार की मौत हो गई. वहीं पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.

खबर है कि आज दोपहर के वक्त अचानक तेज आंधी आई, जिसके चलते पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार सहित 6 पुलिसकर्मी ट्रेनिंग स्कूल के पार्किंग एरिया में खड़े हो गए. इस दौरान वहां लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने उड़कर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई, किसी तरह वे वहां से निकले, लेकिन उस वक्त मधुमक्खियों ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया था. सभी को तत्काल चरक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं पांच पुलिस कर्मियों की हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया गया.

इस मामले में पुलिस टे्रनिंग स्कूल की एसपी अंजना तिवारी का कहना था कि किसी पेड़ से उड़कर आई मधुमक्खियों ने हमला किया है. जिसमें पुलिस के 6 जवानों के घायल होने के बाद उन्हें चरक अस्पताल लाया गया था. उपचार के दौरान टीआई रमेश कुमार धुर्वे की मौत हो गई है. बाकी जवानों की हालत खतरे से बाहर है. एसपी ने यह भी कहा कि  रमेश कुमार धुर्वे को पैर में सूजन थी. वे डॉक्टर के पास जाने वाले थे. उन्होंने मुझे 3 बजे कॉल करके कहा था कि 4 बजे तक जाऊंगा. संभवत: वे डॉक्टर के यहां अपने उपचार के लिए जाने के लिए निकले ही थे कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए. वहीं घायल इंस्पेक्टर दिनेश पटेल ने कहा कि लंच का वक्त होने के कारण हम लोग शेड में ही बैठे रहे, इस दौरान तेज हवा चलने लगी, तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे सिर, कंधे, गर्दन व चेहरे पर चोट आई है.

हमले में घायल पुलिस कर्मी-
-एसआई कैलाश कुमार,
-टीआई दिनेशपटेल,
-एसआई बलराम चड़ार,
-एएसआई अखिलेश सूर्यवंशी
-एएसआई राधेश्याम गोयल

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-