MP: उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दे रही थी आग की लपटें, श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका

MP: उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में लगी भीषण आग

प्रेषित समय :19:12:08 PM / Mon, May 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी के उज्जैन में महाकाल मंदिर में आज उस वक्त भगदड़ मच गई, जब कंट्रोल रूम की छत पर आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में भीषण रुप धारण कर लिया. जिससे पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरियां जल गईं. दूर से ही धुआं और आग की लपटें दिखाई दे रही थी. आग लगने के बाद मंदिर में भक्तों का प्रवेश रोकना पड़ा. आग बुझाने के दौरान एक कर्मचारी के दोनों हाथ झुलस गए.

बताया गया है कि घटना मंदिर के गेट नंबर 1 पर स्थित अवंतिका गेट के कंट्रोल रूम की छत पर हुई. सूचना मिलते ही दमकलं मौके पर पहुंच गई  और  कुछ ही देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया. इसके बाद मंदिर के गेट को दोबारा खोल दिया गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग लगने की  खबर मिलते ही कलेक्टर रोशन सिंह, महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे. महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक का कहना था कि कंट्रोल रूम की छत पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरी में आग लगी थी.

जिस पर तत्काल काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, केवल बैटरियों का ही नुकसान पहुंचा है. श्री महाकालेश्वर मंदिर के फैसिलिटी सेंटर व कंट्रोल रूम की छत पर दोपहर में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर कंट्रोलिंग सिस्टम की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इस दौरान मंदिर समिति के प्रशासनिक भवन के बाहर मौजूद मंदिर समिति के कर्मचारी संतोष पाठक भी आग बुझाने छत पर पहुंचे थे. आग पर काबू पाने के लिए वहां जल रहे पाइप हटा रहे थे तभी उनके दोनों हाथ की हथेली आगे-पीछे से झुलस गई. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पाठक को मंदिर के अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया. हालांकि पाठक पूरी तरह स्वस्थ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-