पंजाब- अमृतसर ग्रेनेड हमला मामले में एनआईए का एक्शन, बब्बर खालसा से जुड़े 15 ठिकानों पर छापेमारी

पंजाब अमृतसर ग्रेनेड हमला मामले में एनआईए का एक्शन, बब्बर खालसा से जुड़े 15 ठिकानों पर छापेमारी

प्रेषित समय :12:20:08 PM / Fri, Jun 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली/अमृतसर. अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी पर जनवरी 2025 में हुए ग्रेनेड हमले की जांच में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने पंजाब और हरियाणा में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 15 ठिकानों पर छापे मारे. छापेमारी अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, पठानकोट, कपूरथला, रूपनगर और हरियाणा के सिरसा में हुई. टीमों ने मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं.

गुमटाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी सदस्य हैप्पी पासियां ने ली थी. जांच में पता चला है कि यह हमला उत्तर भारत में पुलिस ठिकानों पर हमलों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा था. जांच में सामने आया कि हमले की फंडिंग अमेरिका में बैठे सरवन सिंह उर्फ भोला ने की थी. उसने पैसे बग्गा सिंह उर्फ रिंकू और मनदीप सिंह मग्गा को भेजे थे. बग्गा को फरवरी 2025 में गिरफ्तार किया गया था, जबकि मनदीप अब भी फरार है.

एनआईए ने अप्रैल 2025 में इस मामले की आधिकारिक जांच शुरू की और अमेरिका में रह रहे भोला और उसके भाई मक्का के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. भोला और मक्का, कुख्यात ड्रग तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता के भाई हैं, जिसे पांच साल पहले सिरसा से गिरफ्तार किया गया था. रंजीत सिंह पर 532 किलो हेरोइन की तस्करी का आरोप है, जिसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान होते हुए पंजाब लाया गया था. भोला पहले से ही एक नार्को-टेरर केस में आरोपी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-