पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भरती कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना संक्रमित महिला की मौत की खबर से एक बार फिर हड़कम्प मच गया है।
खबर है कि गर्भवती महिला को प्रसब के लिए मेडिकल अस्पताल के प्रसूति विभाग में भर्ती कराया गया था। जहां पर सफल आपरेशन (पोस्टऑप एलएससी) के बाद उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। लेकिन ऑपरेशन के अगले ही दिन महिला की रिपोर्ट कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद ही महिला को तत्काल कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। बीती रात 9 बजे के लगभग महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई, डाक्टरों की टीम गंभीरता से उपचार में जुटी रही। आज सुबह महिला की स्थिति गंभीर हो गई, ऑक्सीजन सैचुरेशन तेजी से गिरा और ईसीजी रिपोर्ट में वेंट्रिकुलर टैचीकार्डिया (अत्यधिक तेज धड़कन) दर्ज किया गया। डाक्टरों की टीम महिला की जान बचाने में जुटी रही लेकिन कुछ देर बाद ही महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। गौरतलब है कि जबलपुर में कोरोना के दो और मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।




