पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. यहां पर चार दिनों में दो संक्रमित पाए गए गए है. पहले को मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं दूसरे मरीज को घर पर ही आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है. दोनों की हालत में बेहतर सुधार है, गौरतलब है कि अधारताल क्षेत्र की 80 वर्षीय वृद्ध के बाद मदनमहल क्षेत्र का युवक कोरोना पाजिटिव मिला है.
बताया गया है कि मदन महल क्षेत्र में रहने वाले युवक के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आने के बाद सर्दी व खांसी हो गई, कोरोना के लक्षण नजर आने पर युवक नेे एक निजी पैथालाजी में सैंपल जांच के लिए दिए. युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई. डाक्टरों का कहना है कि युवक को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. उसके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. जांच में यह सामने आया है कि युवक हाल ही में किसी अन्य शहर से यात्रा करके लौटा है. तबीयत बिगडऩे के बाद उसने एक चिकित्सक से परामर्श लिया था. उसके संपर्क में आए व्यक्तियों को भी लक्षण दिखाई देने पर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि चार दिन पहले एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. डॉक्टरों के अनुसारए बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ के चलते कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था. कोरोना की आशंका के कारण चिकित्सकों ने उनका सैंपल जांच के लिए भेजा था. मंगलवार रात आई रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य विभाग अब दोनों मरीजों के संपर्क में आए परिजनों और अन्य लोगों की पहचान कर उनके सैंपल ले रहा है. अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को अलर्ट करते हुए कोविड उपचार से जुड़ी सभी सुविधाएं पुन: सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




