MP : इंदौर के पार्षद ने लव-जिहाद के लिए की थी फंडिग, पकड़े गए दो युवकों ने किया खुलासा धर्मान्तरण सेक्स रैकेट में धकेलने 3 लाख रुपए दिए

MP : इंदौर के  पार्षद ने लव-जिहाद के लिए की थी फंडिग, पकड़े गए दो युवकों ने किया खुलासा धर्मान्तरण सेक्स रैकेट में धकेलने 3 लाख रुपए दिए

प्रेषित समय :18:02:26 PM / Mon, Jun 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर। एमपी के इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव-जिहाद व हिन्दू युवतियों को देह व्यापार में धकेलने की साजिश रचने का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसके पहले दो आरोपी साहिल शेख व अल्ताफ को गिरफ्तार किया है। जिन्होने पूछताछ में खुलासा किया कि पार्षद अनवर कादरी ने उन्हे हिंदू लड़कियों से शादी करके धर्म परिवर्तन व देह व्यापार कराने के लिए उकसाया था। इसके लिए रुपए भी दिए थे। पुलिस की टीमें अनवर कादरी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती की शिकायत पर साहिल शेख पर लव जिहाद व रेप का प्रकरण दर्ज किया गया, वहीं दूसरी महिला की शिकायत पर अल्ताफ अली के खिलाफ भी रेप का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद पार्षद अनवर कादरी को आरोपी बनाया और देर रात कादरी के घर पर दबिश दी लेकिन वह भाग चुका था। पुलिस को पूछताछ में अल्ताफ ने बताया कि वह पेंटर है और साहिल कार शोरूम में काम करता है। पार्षद कादरी ने उसे एक लाख व साहिल को दो लाख रुपए नकद दिए थे। शर्त यह रखी गई थी कि वे हिंदू लड़कियों से शादी करें  फिर उन्हें देह व्यापार में धकेलें। उन्होंने यह भी बताया कि आधी रकम पहले ही मिल चुकी थी और बाकी रकम काम पूरा होने के बाद दी जानी थी। साहिल शेख ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका रिश्तेदार अनवर कादरी के पड़ोस में रहता है, उसके जरिए कादरी से मुलाकात हुई, कादरी ने मोबाइल फोन पर युवतियों के फोटो देखे फिर रुपए दिए थे। पुलिस को यह खबर भी मिली है कि कादरी ने अपने क्षेत्र के अन्य युवकों को भी इस तरह की गतिविधियों के लिए भी रुपए दिए थे। वहीं हिन्दू संगठनों ने ये भी आरोप लगाए है कि अल्ताफ व साहिल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अर्जुन व राज नाम से फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से दोस्ती करते थे। उन्हें मिलने के लिए बुलाकर झूठे वादे करते थे। दोनों के मोबाइल फोन से हिंदू लड़कियों के साथ फोटो और वीडियो मिले हैं। इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में दो मुस्लिम युवकों पर दो हिंदू युवतियों के साथ रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का केस दर्ज किया गया है। जांच के दौरान सामने आए वीडियो में दोनों आरोपियों ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया। उन्हें लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और निकाह के लिए पैसों का लालच देने का आरोप लगाया।

इस तरह से करते थे दोस्ती-
पुलिस के अनुसार पहली युवती ने शिकायत में कहा कि साहिल ने सोशल मीडिया पर स्वयं को हिंदू बताकर दोस्ती की। फिर शादी का वादा कर दोस्त के घर ले जाकर रेप किया। कुछ दिन बाद दूसरी जगह ले गया और रेप किया। बाद में धर्म बदलने का दबाव डाला और पैसे का लालच दिया।
मोबाइल फोन गिफ्ट में देकर रेप किया-
दूसरी युवती ने पुलिस को बताया कि अल्ताफ ने दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा दिया। उसे एक मोबाइल भी गिफ्ट किया। फिर दुष्कर्म किया। जब परिजन ने उसकी सगाई तय कर दी, तो अल्ताफ ने धमकाया और धर्म बदलने के लिए रुपए देने की पेशकश की।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-