कमल हासन की फिल्म रिलीज के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अड़चन पर सख्त एक्शन ले सरकार!

कमल हासन की फिल्म रिलीज के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अड़चन पर सख्त एक्शन ले सरकार!

प्रेषित समय :19:49:17 PM / Thu, Jun 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
कमल हासन के कथित भाषा विवाद के बाद कर्नाटक में फिल्म ’ठग लाइफ’ की रिलीज अटकी हुई है, जिस पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिया है कि- राज्य में फिल्म के प्रदर्शन में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन ले.
उल्लेखनीय है कि.... गत 17 जून 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि- इस फिल्म को प्रदेश में रिलीज किया जाना चाहिए, क्योंकि.... कानून के अनुसार सीबीएफसी स्वीकृतिवाली फिल्म को हर प्रदेश में रिलीज किया जाना चाहिए.
खबरों की मानें तो.... न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने प्रदेश सरकार का यह आश्वासन दर्ज किया कि- यदि राज्य में फिल्म प्रदर्शित की गई, तो वह सिनेमाघरों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराएगी.
इस मामले में अदालत ने कहा कि.... वह ऐसी स्थिति पैदा नहीं होने देना चाहती, जिसमें किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे और फिल्म की रिलीज रोक दी जाए.
अदालत ने कर्नाटक सरकार से यह भी कहा कि- वह फिल्म की रिलीज के लिए खतरा बनने वाले किसी भी ’विभाजनकारी तत्व’ को नियंत्रित करे.
इसके बाद.... प्रदेश सरकार के आश्वासन के मद्देनजर अदालत ने याचिका को क्लोज कर दिया है कि- कोई दिशा-निर्देश देने की जरूरत नहीं है!
कमल हासन पर कन्नड़ के अपमान का आरोप, फिल्म ’ठग लाइफ’ की कर्नाटक में रिलीज रोकी, सुप्रीम कोर्ट की फटकार- बंदूक तानकर फिल्म देखने से नहीं रोक सकते!

https://palpalindia.com/2025/06/17/delhi-Supreme-Court-accuses-Kamal-Haasan-of-insulting-Kannada-language-stops-release-of-Thug-Life-film-in-Karnataka.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-