जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में व्हीकल गेट की छत से गिरने से घायल हुए मजदूर की उपचार दौरान मौत हो गई. पुलिस की प्राथमिक जांच में पाया गया कि मौके पर सुरक्षा के कोई इंतजाम न होने से मजदूर राधे ठाकुर की मृत्यु शेड की छत से गिरने से आई चोटों के कारण हुई है. खमरिया पुलिस ने रिपेयरिंग करने वाली कंपनी के सुपरवाइजर के विरूद्ध धारा 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है.
खमरिया पुलिस ने बताया कि 26 मई को अस्पताल से सूचना मिली कि राधे ठाकुर उम्र 33 वर्ष निवासी इंदिरा बस्ती प्रेम नगर थाना मदन महल को 24 मई को एयरपोर्ट जबलपुर में व्हीकल गेट की छत से गिरने से घायल अवस्था में शाम 4:45 बजे भर्ती कराया गया था, जिसकी 25 मई को दोपहर 1: 40 बजे मौत हो गई.
पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि श्रीनाथ इन्फ्रा प्रोजेक्ट इंदौर की कंपनी के सुपरवाइजर शेख इम्तियाज निवासी मोतीनाला हनुमान ताल के द्वारा डुमना एयरपोर्ट पर व्हीकल गेट के पास शेड रिपेयरिंग का कार्य कराया जा रहा था, सुपरवाइजर शेख इम्तियाज के द्वारा सुरक्षा का कोई इंतजाम न होने से काम कर रहे राधे ठाकुर की मौत शेड की छत से गिरने से हो गई है. कंपनी के सुपरवाइजर शेख इम्तियाज के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




