अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के विरोध के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने वरिष्ठ वकील पी वेणुगोपाल को जारी समन वापस ले लिया है.
खबरों की मानें तो.... सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड ने सीजेआई बीआर गवई को इस मामले पर गौर करने का आग्रह करते हुए पत्र लिखा था, जिसमें संगठन ने दावा किया था कि- वरिष्ठ वकील पी वेणुगोपाल को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इसलिए समन जारी किया गया था कि- उन्होंने कथित तौर पर कानूनी सलाह दी थी.
यह पत्र तब लिखा गया था, जब ईडी ने वरिष्ठ वकील वेणुगोपाल को 18 जून को जारी समन भेजा था, जो उन्हें 19 जून को मिला और जो धनशोधन रोकथाम अधिनियम की धारा 50 के तहत जारी हुआ, जिसमें दस्तावेज प्रस्तुत करने और गवाही देने की शक्तियां शामिल हैं.
खबरों पर भरोसा करें तो.... समन मेसर्स केयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड की ओर से दी गई कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना की जांच के सिलसिले में जारी किया गया था, जिसमें वरिष्ठ वकील अरविंद दातार की ओर से दी गई एक कानूनी राय का जिक्र किया गया था, जिसमें पी वेणुगोपाल ने वकील के रूप में समर्थन किया था, यह राय रिलीगेयर की पूर्व चेयरपर्सन रश्मि सलूजा को स्टॉक विकल्प दिए जाने को लेकर थी.
खबरें हैं कि.... पत्र में कहा गया था कि- पी वेणुगोपाल को 24 जून 2025 को ईडी के सामने पेश होना है.
पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि- ईडी ने पहले भी वरिष्ठ वकील अरविंद दातार को नोटिस भेजा था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था.
अब खबर है कि.... प्रवर्तन निदेशालय ने वरिष्ठ वकील पी वेणुगोपाल की ओर से दी गई कानूनी सलाह पर जारी समन तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है!
सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के विरोध के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने वरिष्ठ वकील पी वेणुगोपाल को जारी समन वापस लिया!
प्रेषित समय :21:14:26 PM / Fri, Jun 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




